Who is bheel |भील कोन है। - भारत के मुल निवासी

शुक्रवार, 21 जून 2019

Who is bheel |भील कोन है।




 अरे हम तो इस देश के मूल निवासी हैं आपके बस में नहीं भिलो को मिटाने की भिल तो हो तो शेयर करो वरना इग्नोर तो दूसरी जातियां भी कर देती है जाते-जाते चंद लाइनें और बोलना चाहूंगा आओ बिखराव को खत्म करें एकजुट हो जाएं हम भिलों के लाल है एकता में बद  जाए


1 टिप्पणी:

  1. मुझे समझ में नहीं आ रही हैं कि नायक व भील एक सामाज के है यहां अलग-अलग सामाज से है मेरे ज्ञात से तो एक ही सामाज से है जाति को अलग-अलग नामों से बांटा गया है कुलदेवता श्री पाबुजी महाराज को भील सामाज के भी पूजते हैं और नायक सामाज के भी पूजते हैं भील व नायक जाति की गौत्र एक नख एक है तो नायक सामाज क्षत्रिय व रघुवंशी कैसे है होगा तो दोनो जाति एक ही सामाज से है और दोनो जाति क्षत्रिय व रघुवंशी हो सकती है नही तो दोनों जाति भील व नायक क्षत्रिय एवं रघुवंशी नही हो सकते है लेकिन जाति का नाम अलग-अलग सामाज एक ही है और मेरे यह भी सवाल है कि भील तो एसटी जनजाति में आते है और नायक तो एससी अनुसूचित जाति में आते है तो भी नायक सामाज के कहते हैं कि हम क्षत्रिय रघुवंशी है भील जाति के हम नायक जाति से नीचे है हमारी आदिवासी सामाज के बुद्धिजीवियों अभी तो जाग जावो और कुछ ऐसे सवाल मत करो कि हम भील है हम नायक है हम इक जुट्ठ होकर संघर्ष करो हर,हाल मे मंजिल तक पहुंचिगे।जय जोहार। जय आदिवासी। जय भील सामाज।जय नायक

    जवाब देंहटाएं