मिलिए केसरीसिंहपुर के लाडले
सोमनाथ जी से
श्री गंगानगर जिले के नजदीकी कस्बे केसरीसिंहपुर निवासी श्री सोमनाथ जी नायक को बचपन से ही पढने लिखने का शोक था ।
स्नातकोत्तर हिंदी तक शिक्षित है,वही साहित्यिक गतिविधियों में भी रूचि है | राजस्थानी भाषा में अच्छी पकड़ होने के कारण राजस्थानी में एक कविता संग्रह में आपकी 10 राजस्थानी कविताओ का चयन हो चुका हैं | हिंदी में कहानी व कविताये क्षेत्र की पत्र- पत्रिकाओ में प्रकाशित हो चुकी है | कस्बे में उत्कृष्ट मंच संचालक के साथ साथ उत्कृष्ट वक्ता के रूप में जाने जाते है | समाज के विभिन्न कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहे है |कस्बे में मानव स्वास्थ्य सेवा समिति के संयोजक है | अब तक केसरीसिंहपुर में उनके नेतृत्व में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है खुद 38 बार रक्तदान कर चुके है | इसी समिति के तले 6 आँखों के निशुल्क कैम्प का आयोजन कर चुके है | कस्बे में आपकी विशिष्ट पहचान है |
अठारह वर्षो से राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार है,स्थानीय मण्डी की सामाजिक व धामिक संस्थाओं जैसे- केसरी सेवा समिति, शहीद भगत सिंह युवा क्लब, मानव स्वास्थ्य सेवा समिति आदि से जुड़े है । व्यापारी वर्ग भी इनसे काफी प्रभावित है व वार्ड नम्बर 6 से पार्षद व पांच सालो से नगरपालिका के निर्विरोध उपाध्यक्ष रहे है व गत नगरपालिका चुनाव में आप नगरपालिका पालिकाध्यक्ष की दौड़ में रहे है । श्री सोमनाथ नायक अपने पिताजी स्व. श्री सुगनाराम जी नायक के लक्ष्य कदमों पर चलकर आज इस मुकाम पर है क्योंकी सुगनाराम जी नायक खुद एक सामाजिक व बेहतरीन आदर्श राजनीतिक व्यक्ति थे हमारे समाज को आगे लाने के काफी कोशिश की उनका नाम समाज में आज भी चल रहा है । श्री सुगना राम जी ने क्षेत्र में सामाजिक कुरूतियों का डटकर विरोध किया वे ओढावनी व मृत्यु भोज को पूर्णतया बंद करवाने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई उन्होने 1993 में विधानसभा चुनाव में मात्र 2200 वोटो से पिछड गये ।
सोमनाथ जी के बेहतरीन व सुखद सामाजिक व राजनीतिक जीवन के लिये ढेरो मंगलकामनाए।
#टीम_नायक_समाज_राजस्थान
अगली बार फिर मिलाते है आपको नायक समाज की खास शख्सियत से ।
पोस्ट को लाईक,कमेन्ट,शेयर करे ।।
nayak samaj news blog website
सोमनाथ जी से
श्री गंगानगर जिले के नजदीकी कस्बे केसरीसिंहपुर निवासी श्री सोमनाथ जी नायक को बचपन से ही पढने लिखने का शोक था ।
Somnath ji nayak |
अठारह वर्षो से राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार है,स्थानीय मण्डी की सामाजिक व धामिक संस्थाओं जैसे- केसरी सेवा समिति, शहीद भगत सिंह युवा क्लब, मानव स्वास्थ्य सेवा समिति आदि से जुड़े है । व्यापारी वर्ग भी इनसे काफी प्रभावित है व वार्ड नम्बर 6 से पार्षद व पांच सालो से नगरपालिका के निर्विरोध उपाध्यक्ष रहे है व गत नगरपालिका चुनाव में आप नगरपालिका पालिकाध्यक्ष की दौड़ में रहे है । श्री सोमनाथ नायक अपने पिताजी स्व. श्री सुगनाराम जी नायक के लक्ष्य कदमों पर चलकर आज इस मुकाम पर है क्योंकी सुगनाराम जी नायक खुद एक सामाजिक व बेहतरीन आदर्श राजनीतिक व्यक्ति थे हमारे समाज को आगे लाने के काफी कोशिश की उनका नाम समाज में आज भी चल रहा है । श्री सुगना राम जी ने क्षेत्र में सामाजिक कुरूतियों का डटकर विरोध किया वे ओढावनी व मृत्यु भोज को पूर्णतया बंद करवाने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई उन्होने 1993 में विधानसभा चुनाव में मात्र 2200 वोटो से पिछड गये ।
सोमनाथ जी के बेहतरीन व सुखद सामाजिक व राजनीतिक जीवन के लिये ढेरो मंगलकामनाए।
#टीम_नायक_समाज_राजस्थान
अगली बार फिर मिलाते है आपको नायक समाज की खास शख्सियत से ।
पोस्ट को लाईक,कमेन्ट,शेयर करे ।।
nayak samaj news blog website
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें