Nayak casts cricketers - भारत के मुल निवासी

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

Nayak casts cricketers

दोस्तों इस पोस्ट में नायक जाति से जुड़े हुए भारतीय क्रिकेटर कि जानकारी दी है


1.निखिल शंकर नाइक 
जन्म 9 नवंबर 1994 एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं । वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और कभी - कभार विकेट कीपर हैं । उन्होंने 2013-14 में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए 27 फरवरी 2014 को अपनी सूची ए की शुरुआत की । 2014 में, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा30 रु। के लिए साइन किया गया था । 
2.सुधीर नायक
सुधीर सखाराम नाइक एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1974 में 3 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले थे साथ ही 2 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले थे। इन्होंने अपने मात्र 3 टेस्ट मैचों में 181 रन बनाए थे एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है इन्होंने 77 रनों की पारी खेली थी। 

जन्म की तारीख : 21 फ़रवरी 1945

Comments कर जरुर बताएं कि आपका पसंदीदा क्रिकेटर कोन है।
3.शेखर नायक
बचपन से ही आंखों की रोशनी से वंचित शेखर नाइक असल जिंदगी के नायक हैं। अपनी शारीरिक कमजोरी पर काबू पाते हुए शेखर ने एक सफल क्रिकेटर का मुकाम हासिल किया। कर्नाटक के एक छोटे से जिले शिमोगा में जन्मा शेखर बचपन से ही आंखों की रोशनी से वंचित था। यह उसके परिवार की आनुवांशिक बीमारी थी।
जन्म 7 अप्रैल 1986
4.सुलक्षणा नायक
सुलक्षणा मधुकर नाइक 
जन्म 10 नवंबर 1978 मुंबई में हुआ था।सुलक्षणा  एक क्रिकेटर (विकेट-कीपर) है, जिन्होंने 46 महिला वनडे अंतर्राष्ट्रीय, 31 ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय और भारत के लिए दो टेस्ट खेले हैं । वर्तमान में वह BCCI द्वारा CAC (क्रिकेट सलाहकार समिति) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। 
5.मोना नायक

पूरा नाम मोना राजेश मेश्राम उत्पन्न होने वाली30 सितंबर 1991 (उम्र 29)
अमरावती , हुआ है
दोस्तों कोमेट कर बताते जानकारी केसी लगी









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें