रौनक भील राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में चयन - भारत के मुल निवासी

शनिवार, 28 जनवरी 2023

रौनक भील राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में चयन

आदिवासी समाज की रौनक भील राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में चयन



बाड़मेर जिले के गडरारोड़ तहसील के बाहला निवासी शोभाराम भील मायाणी की बेटी रौनक भील राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरारोड़ में कक्षा ग्याहरवीं में अध्ययनरत हैं। जिनका राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। बीटीटीएस प्रदेश उपाध्यक्ष नगसा भील बाहला ने बताया कि आदिवासी भील समुदाय की बालिका रौनक भील ने राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड के चयनित होकर पूरे समुदाय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि रौनक एक प्रतिभाशाली बालिका हैं जिसने बोर्ड परीक्षा में भी 80 प्रतिशत अंक हासिल कर शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े वर्ग में एक मिसाल पेश की है। रौनक भील का राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होना पूरे भील समुदाय के लिए खुशी का विषय हैं। इससे भील समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा होगी और विशेषकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। चौखाराम बाहला ने बताया कि समाज की ऐसी प्रतिभाओं का निखर कर सामने आना भविष्य के लिए सुखद संकेत है।रौनक भील का राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होना पूरे भील समुदाय के लिए हर्ष का विषय हैं।

इससे भील समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा होगी और विशेषकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
समाज की ऐसी प्रतिभाओं का निखर कर सामने आना भविष्य के लिए सुखद संकेत है।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें