पेमा नायक का जागीरदारी क्षेत्र नायक जाती का इतिहास|Nayak samaj - भारत के मुल निवासी

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

पेमा नायक का जागीरदारी क्षेत्र नायक जाती का इतिहास|Nayak samaj



nayak





Samaj news blog website



लुनी के पास रोहट भुमामानिया यह नायक सरदारों का ठिकाना था मेवाड़ के राजा भीम सिंह के समय में पेमा नायक यहां का जागीरदार थामस ठिकाना पाली जिले में रोहट के पास है प्रसिद्ध इतिहासकार कर्नल टॉड ने अपने ग्रंथ राजस्थान में लिखते हैं कि महाराणा भिमसिह ने पेमा नायक को भुनानी गांव जागिर पट्टे में दिया था और हाथों में सोने के कंगन पहनने का सम्मान प्रदान किया था


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें