चन्द्रकला नायक का राजनीतिक सफ़र - भारत के मुल निवासी

बुधवार, 6 मई 2020

चन्द्रकला नायक का राजनीतिक सफ़र


चन्द्रकला नायक

 *जन्म स्थान देवगढ (तारानगर)*

 *लक्ष्य-समाज सेवा*,,,

*(कार्यकाल-2011 में छात्र संघ उपाध्यक्ष )*

🔹 *हनुमानगढ़ के तत्कालीन एकमात्र राजकीय व सबसे बडे नोहर के श्रीमती नर्बदा देवी बिहाणी राजकीय महाविद्यालय की प्रथम निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारी,,,*

🔍 नोहर सिटी के इस चरण में पड़ताल की 2011 के छात्र संघ चुनाव में सबसे अधिक वोटो से जीतने का कीर्तिमान स्थापित करने वाली छात्र संघ उपाध्यक्ष *चन्द्रकला नायक* जो की हनुमानगढ़ जिले के तत्कालीन एकमात्र व सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय की पहली निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारी का रिकॉर्ड *चन्द्रकला नायक* के नाम हैं,
बताया जाता है की इस से पूर्व हुये छात्र संघ चुनावो में केवल लड़के ही चुनाव लड़ा करते थे |,,,
लेकिन चन्द्रकला नायक के चुनाव(2011) के बाद हर छात्र संघ चुनाव में छात्र संगठनों ने महाविद्यालय छात्राओं को छात्र संघ चुनावो में उतारने लगे जिनमें से एसएफआई ने सुनिता कस्वां को छात्र संघ अध्यक्ष,संयुक्त छात्र संघर्ष समिति व डॉ.अम्बेडकर छात्र विकास संघ ने प्रियंका वालिया व सरोज अरड़की को छात्र संघ महासचिव व एनएसयूआई ने *अनिता बिजारणीया*को छात्र संघ अध्यक्ष व अंकिता शर्मा को उपाध्यक्ष के चुनाव लड़ाये,वरिष्ठ छात्र नेताओ की माने तो नोहर के राजकीय महाविद्यालय छात्राओं का छात्र संघ का चुनाव लडने की परम्परा चन्द्रकला नायक के बाद ही पड़ी,
इस पर *चन्द्रकला नायक* का कहना था की यह उनके लिये बहुत सौभाग्य की बात है की उनके छात्र संघ चुनाव लड़ने के उपरान्त महाविद्यालय छात्रा महाविद्यालय विकास के लिये छात्राओं के आत्म विश्वास को बढाने के लिये उनके चुनाव के बाद हर चुनाव में छात्राएं देश की राजनीति प्रथम पीढी छात्र संघ चुनाव लड़ती है,
*चन्द्रकला नायक* ने बीए एम.ए.भूगोल महाविद्यालय से करने के उपरान्त वर्तमान में बी.एड. भारती शिक्षण प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय श्रीगंगानगर से कर रही है |
पारिवारिक एंव राजनीति पृष्ठभूमि :
चन्द्रकला मूलत तारानगर के देवगढ गांव से हैं,नोहर के निकटवर्ती गांव रामसरा के सामाजिक कार्यकर्ता *मुकेश नायक* से शादी के उपरान्त अपने ससुराल रामसरा में निवास करती हैं,चन्द्रकला नायक के ससुर श्री भागसिंह सोनड़ी के राजकीय विद्यालय में अध्यापक हैं एंव 1995-2000 में इनके बडे ससुर श्री बनवारी लाल नायक,2005-2010 तक इनके जेठ सोहन लाल नायक उपसरपंच,बडे ससुर *काशीराम नायक*2010-2015 जल उपयोक्ता संगम के उपाध्यक्ष,2010-2015 तक इनकी मामी सास श्रीमती दीपिका नायक सामान्य श्रेणी की नोहर पंचायत समिति की एकमात्र सरपंच बनी|
चन्द्रकला वर्तमान में *भाजपा महिला मोर्चा देहात मण्डल नोहर की अध्यक्ष तथा* भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की तहसील कार्यकारिणी सदस्य व राजस्थान प्रदेश नायक महासभा महिला मोर्चा में प्रदेश मंत्री हैं और सामाजिक गतिविधियों में आपका योगदान सदैव महत्वपूर्ण रहता हैं,
*महाविद्यालय विकास में योगदान:*

--------+++++------------

*चन्द्रकला के कार्यकाल में विधायक* अभिषेक मटोरिया से छात्र संघ पदाधिकारीओ व संयुक्त छात्र संघर्ष समिति व डॉ.अम्बेडकर छात्र विकास संघ के पदाधिकारीओ के *संयुक्त प्रयासो से महाविद्यालय में गेस्ट हाऊस निर्माण,एथलीट ट्रैक निर्माण,छात्रा कॉमन रूम में वाटरकुलर,गौरक्ष टीला प्रन्यास गोगामेड़ी मंहत रूपनाथ जी द्वारा महाविद्यालय को फर्नीचर दिलवाना जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यो में अपना योगदान रखा,*

👉 *चन्द्रकला नायक ने नोहर सिटी* का आभार व्यक्त करते हुये ऩोहर सीटी की इस मुहिम को काबिले तारीफ बताया तथा छात्र संघ चुनाव 2011 सत्र के समस्त पदाधिकारी कुलदीप बिजारणीया,दलीप नैण,प्रदीप मेघवाल सहित महाविद्यालय सहपाठियों,संयुक्त छात्र संघर्ष समिति व डॉ.अम्बेडकर छात्र संघ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का उन्हें छात्र संघ उपाध्यक्ष पद पर भारी बहुमत से निर्वाचित करने व महाविद्यालय विकास में उनका सहयोग करने पर आभार जताया,,

👇 *(चन्द्रकला नायक का फेसबुक पेज),,,,,*

https://www.facebook.com/chandrakalanayakrms/





nayak samaj news blog website

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें