आदिवासी कोन है, आदिवासी किसे कहते हैं - भारत के मुल निवासी

सोमवार, 8 जून 2020

आदिवासी कोन है, आदिवासी किसे कहते हैं

आदिवासी कोई जाति या धर्म नहीं है । आदिवासी उस समूदाय को कहा जाता है जो उस स्थान पर प्राचिन समय से रह रहा हो
आदिवासी का अर्थ
आदिवासी शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है आदि+वाशी आदि का अर्थ है जो प्राचिन काल से यानी पुराना और वाशी मतलब रहने वाला पुर्ण अर्थ हो गया जो प्राचिन समय से रह रहा हो।





आदिवासी कोन है
आजकल आदिवासी शब्द का अर्थ हिंदी बदल रखा है लोगों ने आदिवासी शब्द के पिछे ये भावना उत्पन्न हो रखी है कि जो जंगली हो ,लुट मार करता हो अनपढ़ हो आदि आदि...
लेकिन ऐसा नहीं है।
में प्राचिन काल के कुछ तथ्य आपके सामने रख रहा हूं  
1. आदिवासी शिक्षक है
हमारे देश की सबसे प्राचीन सभ्यता हड़प्पा सभ्यता को माना जाता है हड़प्पा सभ्यता में बहुत से लेख कलाकृतियां मिली जो इस बात को स्वीकार करती है कि आदिवासी एक शिक्षक है वर्तमान समय का।
  • आदिवासी प्रकृति प्रेमी होता है 
इसका सबूत वेदों पुराणों में वर्णित है सुर्य, चन्द्र,जल, पेड़, आदि को आदिवासी लोगों एक देवता के रूप में पुजतै है।
आज कि पोस्ट में बस इतना ही मिले गे एक और नई जानकारी के साथ ‌अगर आप इस ब्लोग कि हर पोस्ट कि सुचना पाना चाहते हैं तो ब्लोग को सब्सक्राइब करें और पोस्ट को आगे शेयर करे 
धन्यवाद आपका ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें