नायक जाति को भील क्यो कहा जाता है? भील जनजाति - भारत के मुल निवासी

रविवार, 15 नवंबर 2020

नायक जाति को भील क्यो कहा जाता है? भील जनजाति


राजस्थानी हिंदी शब्दकोश' प्रथम खण्ड के पृष्ठ संख्या 676पर नायक शब्द का अर्थ आचार्य,पति, श्रेष्ठ पुरुष,बनजार, भील,एक जाति,शिकारी बताया गया है।और नायिका का अर्थ स्त्री या पत्नी बताया गया है। देवीलाल जी द्वारा रचित पुस्तक,भोम धणी भील के पृष्ठ संख्या 37पर लिखा है कि प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ ठाकुर भाई भील जिन्होंने भील पुराण लिखा है अपनी पुस्तक भील ए स्टडी में नायक को भील माना है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें