भील जाति ने नहीं मारा था शिव के नन्दी को - भारत के मुल निवासी

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

भील जाति ने नहीं मारा था शिव के नन्दी को

जय जोहार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि भगवान शिव के नन्दी को किसने मारा था क्या है आखिर सच्चाई क्या भीलों को युही तो बदनाम नहीं किया जा रहा है तों बने रहे मेरे साथ इस पोस्ट के आखिरी तक


क्या दन्तकथा चल रही है?

एसी किंवदंती प्रचलित है कि शिव के बेल को भीलों ने धन के लालच में आकर भगवान शिव के बेल को मार डाला था
लेकिन दोस्तों ये कहानी कुछ हद तक ऐसा लगता है कि भीलों कि ताकत को कमजोर करने के लिए फेलाई गई। भ्राति है

सच क्या है शिव के नन्दी को किसने मारा था

इस कहानी कि शुरुआत तब हुई जब आर्य शिव को सिधे हाथ हरा नहीं पाते थे तो आर्यो ने शिव शक्ति को कमजोर करने के लिए भितर अघात। करना शुरू कर दिया था इनकि सोच थी कि अगर हम शिव और उनकी सेना में फुट डाल दें तो शिव कमजोर हो जायेगा और हमारे रास्ते का कांटा बाहर हो जाएंगे
आर्यो ने शिव के बेल को चुरा लिया और इल्जाम लगा दिया भीलों पर कि आप के बेल को भीलों ने मार दिया है। किन्तु उनकी ये साजिश नाकाम रही क्योंकि शिव इनकि हर चाल से वाकिफ थे।
इस तरह शिव से एक बार फिर आर्यो को हार का मुंह देखना पड़ा
दोस्तों पोस्ट कैसी लगी मुझे कोमेट कर जरूर बताना
धन्यवाद
शेयरों करो।।।।।।।।।।।।।।

वीडीयो देखने के लिए Nhpoint YouTube channel


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें