मैसूर का शासक कौन था जिससे कांपती थी दुनिया। नायक वंश का शासन Nayak sama... - भारत के मुल निवासी

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

मैसूर का शासक कौन था जिससे कांपती थी दुनिया। नायक वंश का शासन Nayak sama...



मैसूरः - अति प्राचीन काल से ही मैसोर के उतर के कोलारड़ी के नायक ठिकाने के अधिपति और पश्चिम में बालम के नायक अधिपति बहुत ही प्रख्यात राज घराने रहे हैं धारवाड़ , सिरसी आदि प्रान्तों में भी नायक ठिकाने रहे हैं मैसोर राज्य में नायकों की बहुत बड़ी आबादी हैं वे लोग अपना निकात राजपुताना में मेवाड़ की प्राचीन ऐतिहासिक नगरी चितौड़ से बताते हैं ' इम्पीरियल गजेटियर ' में भी इसी प्रकार का हवाला मिलता हैं ' दी हिन्दी राजस्थान नामक प्राचीन ग्रन्थ में भी उल्लेख है कि मैसोर के राजा दूद देवराज जो ईसवी सन् 1672 में हुआ है , उसने मदुराई के नायक राजवंश में विवाह किये थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें