चक्रवर्ती सम्राट राजा विक्रमादित्य भील इतिहास - भारत के मुल निवासी

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

चक्रवर्ती सम्राट राजा विक्रमादित्य भील इतिहास

सम्राट गर्द भील के सुपुत्र चक्रवर्ती सम्राट राजा विक्रमादित्य भील ने (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) आज ही के दिन युद्ध मे शको को पराजित कर विजय प्राप्त की थी ।

शको को युद्ध मे हराने पर विक्रमादित्य का राजतिलक भी इसी दिन किया था।
इस ऐतिहासिक दिन को याद रखने के लिए सम्राट विक्रमादित्य भील ने विक्रम संवत शुरुआत की सम्पूर्ण भारतवर्ष के लोग विक्रम संवत को ही मानते हैं ।

मुझे गर्व है की चक्रवर्ती सम्राट राजा विक्रमादित्य भील थे जिनका शासन पूरे भारतवर्ष पर रहा है ।

सम्राट राजा विक्रमादित्य भील लाख लाख जोहार ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें