Bhil bharat ka sabse bada adivasi samuday hai - भारत के मुल निवासी

रविवार, 26 जून 2022

Bhil bharat ka sabse bada adivasi samuday hai

भारत के सबसे बड़े आदिवासी समूह भील समुदाय पर सन 1981 में भारत सरकार के द्वारा 100 पैसे का डाक टिकट जारी किया ।

डाक टिकट पर झाबुआ की भील महिला को अपने पारंपरिक परिधान में दर्शाया गया है ।

बहुत से लोगों को यह जानकारी अब तक नही है ।

भील समुदाय के वर्तमान में 12 लोकसभा और 2 राज्य सांसद है सांसदों को संसद में अब कोटिया भील, बांसिया भील, डुंगरिया भील, राणा पुंजा भील, हल्दी बाई भील, राजा आशा भील, नानक भील, काली बाई भील, नाना भाई भील, सेंगा भाई भील, टंट्या भील, भीमा नायक भील, खाज्या नायक भील, मानगढ़ धाम, लीलुडी बड़ली, पाल दढ़वाव,।

जैसे भील महापुरुषों एवं भील शहादत स्थलों पर डाक टिकट जारी करवाने की मांग को संसद में उठाना चाहिए ।।

सुनील चौहान भील निम्बाहेड़ा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें