कल विधायक राजकुमार रोत ने भील बालिका काली बाई की मुर्ति का अनावरण किया
कल दिनांक 19.06.2022 को विधायक राजकुमार रोत ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में गैंजी घाटा पर भील वीरांगना काली बाई कलासुआ की मूर्ति अनावरण किया व विधानसभा क्षेत्र चौरासी के प्रतिभाशाली व वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह संपन हुआ। साक्षरता की देवी एवं आधुनिक युग का एकलव्य गुरूभक्त #भील_बाला_कालीबाई को शहादत दिवस पर शत् शत् नमन ।
15 अगस्त 1947 से पूर्व भारत में अंग्रेजों का शासन था। आजादी की अलख जगाई जा रही थी उसमे आदिवासी भी पीछे नहीं थे डूंगरपुर रियासत में आदिवासी भील मिनाओ के मशहूर गाँव रास्तापाल जो शुरू से ही नाना भाई खांट के नेत्रित्व में जागृत हो रहा था अंग्रेजो की शह पर अनेक राजे-रजवाड़े भी अपने क्षेत्र की जनता का दमन करते रहते थे। फिर भी स्वाधीनता की ललक सब ओर विद्यमान थी, जो समय-समय पर प्रकट भी होती रहती थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें