भील का अर्थ -bhil ka aarth - भारत के मुल निवासी

शनिवार, 23 जनवरी 2021

भील का अर्थ -bhil ka aarth

भील शब्द का sapstikaran 

भील जाति को आदिकाल से लेकर आज तक कई नाम मिले है इनमे से आज कुछ उपदियो के बारे में इस पोस्ट में आज हम चर्चा करेगे आपसे अक गुजारिस है  की पोस्ट को आखिर तक पढना और आपका जो भी सुझाव हो वो कमेंट में जरुर बताना 

1.आदिवासी 

आदिवासी का अर्थ है आदि काल के मूल निवासी या यो कहे की जो प्रारम्भिक समय के भारतीय मूल के निवासी है ,आदिवासियों को ही वनवासी ,वनचर ,जंगली ,शिकारी आदि नामो से पुकारा जा रहा है आजकल 

2 किरात 

किरात का अर्थ डॉ अबेडकर ने अपनी पुस्तक अछूत कोन है और कैसे में लिखा है की किरात शब्द संभवत कीर या किरी शब्द से ही बना है जिसका अर्थ हिमालय की कुछ बोलियों में साप या नाग से होता है ( भारत के मूल निवासी पेज १६७)
किरात का अर्थ किरात प्रदेश (नेपाल या तिब्बत ) के निवासी भील बताया गया है यहाँ पर भी कीरति का अर्थ सबरी या भीलनी बताया गया है 
राजथानी हिंदी शब्द कोस  के  प्रथम खंड में एक जगली जाति भील बताया गया है 
गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्री मददेवी भगवत पूराण के पेज 954 पर पारवती को स्पष्ट सब्दो में किरातनी कहा है 


ye post bhi dekhe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें