What are laws of bhil tribe - भारत के मुल निवासी

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

What are laws of bhil tribe

Laws of bhil



हर समाज के अपने अपने नियम कायदे कानून होते है वेसे ही भील समाज के भी कायदे कानून है

जिन्हें आज हम इस ब्लॉग पर पढगे

तो दोस्तों इस ब्लॉग को आखिरी तक पढ़ना अंत में अपने विचार व्यक्त जरूर करें



प्रकृति वादि


हर भील को प्रकृति के प्रति जागरूक करने के लिए समाज के विचारवान लोग समाज को संबोधित करते रहते हैं


सत्यमेव


भील समाज के लोगों को झुठ बोलना व बोलने वाला पसंद नहीं है


मित्रता 


भील समाज के लोगों ने अगर मित्रता कर ली तो वो अपनी दोस्ती पिंडियों तक निभाने वाले होते हैं

जिसका एक उदाहरण महाराणा प्रताप की और राणा पूंजा भील कि मित्रता एक जिन्दा उदाहरण है

और दुश्मनी कर ले दुश्मन का सात पिंडियों तक पिछा नहीं छोड़ते है एकलव्य और कृष्ण कि दुश्मनी इसका उदाहरण है

आगामी नियमों को बाद में बताऊंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें