Ase katha wachko se savdhan sachhi ghatna - भारत के मुल निवासी

शनिवार, 12 मार्च 2022

Ase katha wachko se savdhan sachhi ghatna

आज की घटना सूरतगढ़ मे धानक समाज बस्ती वार्ड 45में कथा चल रही थी कथावाचक ने अंत मे कहा आज भोजन कौन देगा तो आस्थावश धानक समाज की महिला बहन ने अपने घर खाना खाने का न्योता दिया तो कथावाचक ने कहा आपकी जाति क्या उसने धानक बताया तो कथावाचक ने भरी सभा मे कहा की आप शूद्र हो और #हमारेलिएशूद्रोंकेघरकाखानामहाअपराधहै
सूरतगढ़ के लोग जागरूक के लिए जाना जाता है पता लगते ही सभ्य लोग इकठे हो गये व इस विवाद को लेकर धानक समाज व जागरूक लोग थाने पहुंच गये पुलिस ने सभी कथावाचको को गिरफ्तार किया तब कथावाचक जी पैर पकड़ कर हाथ जोड़कर माफी मांगी🙏 कहा हमसे बड़ा अपराध हो गया है हमें माफ करें तब मौके पर पहुंचे सभ्यवान लोगो व समाज ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस शर्त पर माफ कर दिया कि भविष्य में ऐसे फर्जी





 कथावाचको को मोहल्ले मे नहीं रखेंगे आज सूरतगढ़ के सर्वसमाज लोगो ने ऐसे जातिवादी गंदी मानसिकता ऊंच नीच पैदा करने वाले गधो को बताया हम सब लोग यहां पर एक सभ्यता से बिना भेदभाव से रहते है सभी धर्मों का हम सम्मान करते है पर #जातिवादीऊँचनीचकरनेवालोंकेसिरपरयहांजूतेपड़तेदेरनहींलगतीहै माफ़ी के बाद टेंट, तम्बू उखाड़ उनको रवाना किया आज सूरतगढ़ की सभ्यता को बचाने वाले सभी जागरूक साथियो का धन्यवाद 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें