chitod ka nayak rajvnsh - भारत के मुल निवासी

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

chitod ka nayak rajvnsh

नम्सकार दोस्तो आज हम बात करेगे चितोड मे कया नायक राज वश का राज था
क्या इस्के कोइ प्रमाण है तो इस post में हम इसी topic पर बात करेगें तो post क़ो आखिर तक READ करे
चितोड़ का नायक राजवश
चितोड का रक्षक कोन था ?
chitod ke nayak rajvansh
chitod ka nayak rajvnsh

चित्तौड़ का प्राचीन नाम मध्य मीका नगरी था  मध्य मीका निगरी के आसपास का प्रांनता दासपुर कहलाता था तथा इस विषय क्ा 490  के शिलालेख में स्पष्ट वर्णन है
 कि दक्षिणी पश्चिमी वार्ड में दासपुर के नायकों के व संमतों का अधिकार था इसका मतलब यह हुआ कि प्राचीन काल में दासपुर में नायकों के कई ठिकाने और राज थे
इतिहास प्रसिद्ध राजा सिद्धराज जयसिंह के उत्तराधिकारी राज कुमारपल  चित्तौड़गढ़ किले के दर्शन किए थे तो उस वक्त किले का रक्षक सज्जन नायक था चित्तौड़ के
 समिदेश्वर मंदिर में  इस इसवीं सन्‌ 1150 शिलालेख में इसका उल्लेख मिलता है  उस काल में वर्तमान के  राजवंश उत्पन्न ही  नहीं हुए थे।


ये पोस्ट देखे..........


देतारी नायक को मीला पद्मश्री

who is nayak

जयपाल सिंह मुंडा संविधान सभा में आदिवासियों की बात रखी थी ...

  मार्च 17, 2019  1

दोस्तो आपको पोस्ट केसि लगी  कमेंट कर जरुर बताये ओर अपने समाज के इस ब्लोग को subscraib करे ताकी आपको आने वाली हर पोस्ट के बारे मे जनकारी मिल सके या फिर ब्लोग पोस्त के निचे एक submit ईमेल का बोक्स बना है उसमे अपनी ईमेल लिखे तकि आप इस ब्लोग से जुड्सके 

2 टिप्‍पणियां:

  1. गुड। इसी जूनून के साथ खोज कीजिये यह समाज के लिए बेहद जरूरी है।
    अपने ब्लॉग व चैनल पर नाम के साथ क्षत्रिय नायक जरूर लगाइए।
    दक्षिण भारत में नायक राजाओं ने 300 साल राज किया है।
    प्रसिद्ध मदुरै मंदिर नायक राजाओ ने बनाया। नायक महल भी तमिलनाडु में है। यह जानकारी लोगों को बताइए।

    जवाब देंहटाएं
  2. नायक समाज की एक परमुख गौत्र चौहाण (चौहान) भी है

    जवाब देंहटाएं